कान्हा गौशाला अवागढ़ एटा में 125 गौ माता के खाने पीने की व्यवस्था

कान्हा गौशाला अवागढ़ एटा उत्तर प्रदेश में एक विशाल गौशाला है जिसमें 125 गौ माता संरक्षित है यह गौशाला नगर पंचायत अवागढ़ द्वारा संचालित है किंतु सरकार द्वारा पैसा ना आने के कारण गौशाला प्रबंधन आर्थिक तंगी से गुजर रहा है जिसके लिए पंजीकृत संगठन हिंदू एकता समूह की मदद मांगी गई जिसके बाद संस्थापक हिंदू एकता समूह शुभम हिंदू इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहना गौशाला की समस्त संगठन के साथ मदद करना चाहते हे।

गाय भूखी ना मरे इसके लिए आप जो बन सके वह दान दीजिए और गौ सेवा में अपना पूर्ण योगदान जरूर कीजिए आज हमने नगर पंचायत अवागढ़ की कान्ह गौशाला की सहायता नहीं की तो 125 को गाय माता उसमें भूखी रहेंगी।

जानकारी के लिऐ बताना चाहते हे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण गौशाला के लिए सिर्फ 30 रुपए प्रति गाय प्रतिदिन दिया जा रहा है जो पैसा कभी आता हे कभी ना ।

और यह गौशाला शहरी क्षेत्र से जुड़ी हे तो इसमें यह 30 रुपए भी ना आ रहा जिससे नगर पंचायत अवागढ़ के वरिष्ठ लिपिक श्री वीरेन्द्र पाल सिंह 9758583481 परेशान है।

आप भी समझ सकते हे 30 रुपए आए भी तो केसे एक गौ माता का 30 रुपे में पेट भर सकता हे।

अंत में हिंदू एकता समूह आपसे अनुरोध करना चाहता है कि 125 गोवंश के लिए अपना योगदान जरूर करें एवं जिस किसी भाई बहन को कोई शंका हो तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

7302114150


Share your Well Wishes


Co-Campaigner: नगर पंचायत अवागढ़, एटा
Beneficiary: हिन्दू एकता समूह

₹ 4464 raised of ₹ 1000000 Goal

0%
  • 0 Days left
  • 7 Backers


उत्तर प्रदेश के जिला एटा में कान्हा गौशाला अवागढ़ नगर पंचायत अवागढ़ द्वारा संचालित है जिसमें 125 गाय माता एवं गोवंश हैं ऊपर सरकार से नगर पंचायत अवागढ़ को पैसा ना मिलने के कारण गौशाला पर आर्थिक तंगी छा गई है। Please help Cows.






Campaign Disclaimer: The pitch, information and the opinions, expressed in this campaign page are those of the campaigner, users or beneficiaries, and not CrowdKash. If such claims are found to be not true, CrowdKash, in its sole discretion, has the right to stop the campaign, and refund the contributions to respective contributors.